
REPRESENTATIONAL IMAGE
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पास एक आत्मघाती हमलावर ने एक स्कूल को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया जिसमें कई बच्चों के हताहत होने की खबर हा। जानकारी के मुताबिक काबुल के दशते बराची में अब्दुल रहीम शाहिद स्कूल को हमलावर ने निशाना बनाया। हमलावर स्कूल के मुख्य निकास द्वार तक पहुंचा और उसने खुद को उड़ा दिया। जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त स्कूल के निकास द्वार पर बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे। इस हमले में बड़ी संख्या में बच्चों के हताहत होने की खबर है।
अभी तक हताहत लोगों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। एएफपी के मुताबिक एक स्कूल के बाहर तीन ब्लास्ट हुए हैं। राजधानी काबुल के शिया हजारा इलाके में हुए इन धमाकों में कई लोग हताहत हुए हैं। काबुल पुलिस ने भी विस्फोट की पुष्टि की है। उसका कहना है कि विस्फोट अब्दुल रहीम शाही हाई स्कूल में हुआ है और इसमें लोग हताहत हुए हैं।