सार
पुलिस को सुबह 11.03 बजे तिलक नगर के प्लेटफार्म संख्या एक पर एक शख्स के ट्रेन के सामने छलांग लगाने की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सीआईएसएफ के जवान और मेट्रो कर्मी उस व्यक्ति को अस्पताल में पहुंचा चुके थे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ख़बर सुनें
विस्तार
तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार सुबह भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से सेवानिवृत्त एक अधिकारी ने मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में पता चला कि वह बीमारी से परेशान थे। फिलहाल पुलिस मृतक के परिवार वालों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को सुबह 11.03 बजे तिलक नगर के प्लेटफार्म संख्या एक पर एक शख्स के ट्रेन के सामने छलांग लगाने की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सीआईएसएफ के जवान और मेट्रो कर्मी उस व्यक्ति को अस्पताल में पहुंचा चुके थे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की शिनाख्त हरिनगर निवासी सुरेंद्र कालिया के रूप में हुई। वह 2021 में बीएसएनएल के एजीएम पद से सेवानिवृत्त हुए थे। छानबीन के दौरान पुलिस ने प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे के खंगाला, जिसमें दिख रहा है कि घटना के समय प्लेटफार्म संख्या एक पर काफी लोग मौजूद थे।
इसी दौरान द्वारका से नोएडा की ओर जाने वाली एक ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। प्लेटफार्म पर आते ही सुरेंद्र ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक सुरेंद्र ट्रेन के चपेट में आ चुके थे। परिवार वालों ने बताया सुरेंद्र अवसाद से ग्रस्त थे और उनका 2012 से इलाज चल रहा था।