परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दौरान बस लेन में नियमों की अनदेखी कर प्रवेश करने वाले 1,787 निजी वाहनों पर भी कार्रवाई की गई जबकि इस अवधि तक 169 वाहनों को क्रेन से उठाने सहित कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया।
बस लेन ड्राइविंग के लिए शुरू अभियान जारी है। इसके तहत दिल्ली की सड़कों पर प्रवर्तन टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं ताकि ट्रैफिक प्रबंधन में किसी तरह की परेशानी न आए। बुधवार तक लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने पर कुल 2,182 चालान किए गए। इस दौरान 385 बस चालकों पर टीम ने कार्रवाई की। इसमें दिल्ली परिवहन निगम की 201 जबकि क्लस्टर की 185 बसें शामिल हैं।
परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दौरान बस लेन में नियमों की अनदेखी कर प्रवेश करने वाले 1,787 निजी वाहनों पर भी कार्रवाई की गई जबकि इस अवधि तक 169 वाहनों को क्रेन से उठाने सहित कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया।
बस लेन ड्राइविंग के लिए चल रहे अभियान के तहत अगले चरण में साइकिल और गैर मोटराइज्ड वाहनों के लिए लेन ड्राइविंग को लागू करने की तैयारी हैं। इसके लिए संबंधित लेन में मार्किंग की जाने लगी है।
परिवहन मंत्री ने लिया जायजा
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को विभाग के आला अधिकारियों के साथ राजौरी गार्डन-ब्रिटानिया चौक कॉरिडोर का दौरा किया। ट्वीट कर परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली में अधिकतर बसें नियत लेन में चल रही हैं। वाहनों की आवाजाही आसान करने के लिए साइकिल चालकों सहित गैर मोटराइज्ड वाहनों के लिए भी लेन ड्राइविंग को लागू किया जाएगा। इसके लिए मार्किंग की जा रही है ताकि वाहनों की आवाजाही सुगम हो सके।
विस्तार
बस लेन ड्राइविंग के लिए शुरू अभियान जारी है। इसके तहत दिल्ली की सड़कों पर प्रवर्तन टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं ताकि ट्रैफिक प्रबंधन में किसी तरह की परेशानी न आए। बुधवार तक लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने पर कुल 2,182 चालान किए गए। इस दौरान 385 बस चालकों पर टीम ने कार्रवाई की। इसमें दिल्ली परिवहन निगम की 201 जबकि क्लस्टर की 185 बसें शामिल हैं।
परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दौरान बस लेन में नियमों की अनदेखी कर प्रवेश करने वाले 1,787 निजी वाहनों पर भी कार्रवाई की गई जबकि इस अवधि तक 169 वाहनों को क्रेन से उठाने सहित कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया।