सार
इससे पहले दो मार्च को 332 नए मरीज मिलने का है रिकॉर्ड। नए मामलों के साथ संक्रमण दर 2.39 फीसदी की दर्ज की गई है। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पतालों में मरीजों की भर्ती होने वाली संख्या में उछाल नहीं आया है वहीं, मौत का आंकड़ा भी शून्य है।
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 13576 टेस्ट किए गए हैं। इसमें से 7632 आरटीपीसीआर व 5944 रैपिड टेस्ट हुए हैं। अच्छी बात यह है कि नए मामले बढ़ने के साथ अभी अस्पतालों में मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है। बृहस्पतिवार तक अस्पातलों में 48 मरीज भर्ती थे। होम आइसोलेशन में 574, आइसीयू में चार, ऑक्सीजन सपोर्ट पर आठ व वेंटिलेटर पर शून्य मरीज का आंकड़ा रिकॉर्ड किया गया है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ने के बीच बीते 24 घंटे में 16421 लोगों ने कोरोना से बचने के लिए टीके को अपनाया है। इसमें से 3307 लोगों ने पहली व 7450 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली है। वहीं, 5664 लोगों ने एहतियाती खुराक अपनाई है। 15 से 17 वर्ष के आयु के 902 बच्चों ने टीका लगवाया है। अभी तक कुल 328561897 टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 915 सक्रिय मरीज व 700 कंटेनमेंट जोन रिकॉर्ड किए गए हैं।
गौरतलब है कि बीते चार से पांच दिनों में संक्रमण दर दो से ढाई गुना रिकॉर्ड की जा रही है। बीते एक सप्ताह में ही संक्रमण दर 0.5 फीसदी से 2.39 फीसदी पर पहुंची है। हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने की सलाह दी है।
डॉक्टरों का कहना है कि अस्पतालों में मरीजों की भर्ती होने वाली संख्या में उछाल नहीं आया है वहीं, मौत का आंकड़ा भी शून्य है। ऐसे में अभी घबराने वाली बात नहीं है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना की स्थिति को लेकर आगामी 20 अप्रैल को डीडीएमए की बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें उपराज्यपाल कोरोना नियंत्रण उपायों को लेकर चर्चा करेंगे