एएनआई, दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Sun, 17 Apr 2022 09:58 PM IST
सार
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 517 नए संक्रमित मिले हैं। 261 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं राजधानी में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1518 हो गई है।
राजधानी में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। इस कड़ी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 517 नए मामले मिले हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि संक्रमण दर पांच फीसदी से घटकर 4.21 फीसदी पर आ गई है। इससे पहले 24 फरवरी को 556 नए मरीज व तीन फरवरी को संक्रमण दर 4.3 फीसदी रही थी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 12,270 टेस्ट किए गए हैं, वहीं 261 मरीजों ने कोरोना को हराया है। होम आइसोलेशन में 964 मरीज, अस्पतालों में 66, आईसीयू में नौ, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 10 व वेंटिलेटर पर शून्य मरीज हैं। बीते 24 घंटे में 37,244 लोगों ने कोरोना से बचने के लिए टीके को अपनाया है। इसमें से 8,331 लोगों ने पहली व 17,550 लोगों ने दूसरी खुराक ली है।
नए मामलों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 1,518 रिकॉर्ड की गई है। वहीं, कंटेनमेंट जोन की संख्या 635 व 1,537 एंबुलेंस कॉल की गई हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले 461 नए मामले व 5.33 फीसदी संक्रमण दर रही थी।
विस्तार
राजधानी में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। इस कड़ी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 517 नए मामले मिले हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि संक्रमण दर पांच फीसदी से घटकर 4.21 फीसदी पर आ गई है। इससे पहले 24 फरवरी को 556 नए मरीज व तीन फरवरी को संक्रमण दर 4.3 फीसदी रही थी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 12,270 टेस्ट किए गए हैं, वहीं 261 मरीजों ने कोरोना को हराया है। होम आइसोलेशन में 964 मरीज, अस्पतालों में 66, आईसीयू में नौ, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 10 व वेंटिलेटर पर शून्य मरीज हैं। बीते 24 घंटे में 37,244 लोगों ने कोरोना से बचने के लिए टीके को अपनाया है। इसमें से 8,331 लोगों ने पहली व 17,550 लोगों ने दूसरी खुराक ली है।
नए मामलों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 1,518 रिकॉर्ड की गई है। वहीं, कंटेनमेंट जोन की संख्या 635 व 1,537 एंबुलेंस कॉल की गई हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले 461 नए मामले व 5.33 फीसदी संक्रमण दर रही थी।