एएनआई, दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Sun, 17 Apr 2022 10:47 PM IST
सार
सरीन ने तीन दिन के भीतर लिखित माफी मांगने के लिए कहा है। ऐसा न करने पर दीवानी और आपराधिक शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। चड्ढा ने 16 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने भाजपा को लेकर बयान दिया था।

आप नेता राघव चड्ढा।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
भाजपा युवा मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष अशोक सरीन ने आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा को कानूनी नोटिस भेजा है। जिसमें उन्होंने चड्ढा से उनके बयान ‘भाजपा गुंडों-लफंगो की पार्टी’ और ‘भारत की जाहिल पार्टी’ पर माफी मांगने के लिए कहा है। सरीन ने तीन दिन के भीतर लिखित माफी मांगने के लिए कहा है। ऐसा न करने पर दीवानी और आपराधिक शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। चड्ढा ने 16 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने भाजपा को लेकर बयान दिया था।