अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Mon, 18 Apr 2022 06:43 AM IST
सार
फैकल्टी, विभाग, कॉलेज को परीक्षा फॉर्म को वेरीफाई करना होगा। जिन छात्रों का फॉर्म उनकी फैकल्टी, विभाग व कॉलेज से वेरीफाई होगा, वो ही परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने मई जून में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 19 अप्रैल रात 11 बजकर 55 मिनट तक फॉर्म भर सकते हैं। यह परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों के पास आखिरी मौका है।
छात्र http://SLC.uod.ac.in के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। छात्रों को इस लिंक के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है। परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद छात्रों को उसकी एक प्रति भी रखनी होगी। यदि छात्रों को फॉर्म भरने में किसी प्रकार की दिक्कत है या उसमे कोई गलती है तो वह अपने संबंधित फैकल्टी, विभाग, कॉलेज से संपर्क करना होगा।
फैकल्टी, विभाग, कॉलेज को परीक्षा फॉर्म को वेरीफाई करना होगा। जिन छात्रों का फॉर्म उनकी फैकल्टी, विभाग व कॉलेज से वेरीफाई होगा, वो ही परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे। मालूम हो कि मई-जून में स्नातक स्तर के रेगुलर छात्रों के चौथे, छठे, आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी हैं।
विस्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय ने मई जून में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 19 अप्रैल रात 11 बजकर 55 मिनट तक फॉर्म भर सकते हैं। यह परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों के पास आखिरी मौका है।
छात्र http://SLC.uod.ac.in के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। छात्रों को इस लिंक के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है। परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद छात्रों को उसकी एक प्रति भी रखनी होगी। यदि छात्रों को फॉर्म भरने में किसी प्रकार की दिक्कत है या उसमे कोई गलती है तो वह अपने संबंधित फैकल्टी, विभाग, कॉलेज से संपर्क करना होगा।
फैकल्टी, विभाग, कॉलेज को परीक्षा फॉर्म को वेरीफाई करना होगा। जिन छात्रों का फॉर्म उनकी फैकल्टी, विभाग व कॉलेज से वेरीफाई होगा, वो ही परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे। मालूम हो कि मई-जून में स्नातक स्तर के रेगुलर छात्रों के चौथे, छठे, आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी हैं।