न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Wed, 20 Apr 2022 11:14 AM IST
सार
हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गए शोभा यात्रा पर जहांगीरपुरी में ही पथराव हुआ था। इसके बाद आज यहां मौजूद अवैध अतिक्रमण को हटाया जाना था।

जहांगीरपुरी में अवैध कब्जे के खिलाफ काफी हद तक एमसीडी ने कार्रवाई पूरी कर ली थी।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में दिल्ली नगर निगम की बुल्डोजर कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी है। कोर्ट ने एमसीडी से यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। अब अतिक्रमण हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर कल यानी गुरुवार को फिर सुनवाई होगी।
बता दें कि हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गए शोभा यात्रा पर जहांगीरपुरी में ही पथराव हुआ था। इसके बाद आज यहां मौजूद अवैध अतिक्रमण को हटाया जाना था। सुबह ही इसके लिए भारी सुरक्षा के बीच दिल्ली नगर निगम की टीम बुल्डोजर लेकर पहुंची थी। काफी हद तक कार्रवाई को अंजाम भी दे दिया गया था, लेकिन इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दे दिया।