सार
इनमें से चार घायलों का होली फैमिली अस्पताल में भर्ती करवाया है। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार शाम करीब 3.50 बजे ओखला में स्थित वैफल मानिया रेस्तरां में धमाका होने की सूचना मिली थी। रेस्तरां बेसमेंट में था।
ख़बर सुनें
विस्तार
मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भेजी गईं, जिन्होंने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी ईशा पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, जिनकी पहचान दानिश उर्फ मुन्ना, अज्जू, सान मोहम्मद, विजय, नदीम और इकरा के रूप में हुई। इनमें से नदीम (25) की होमी फैमिली अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं, इकरा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। एफएसएल टीम ने मौके से सैंपल उठाए हैं। इस बात की जांच की जा रही है कि धमाका एसी के कम्प्रेशर में हुआ और कोई और था। पुलिस को ये भी आशंका है कि हो सकता है डीप फ्रीज का कम्प्रेशर फटा हो। जिले के सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे थे।
नदीम को दोस्त के जरिए काम मिला था
नदीम की मौत की खबर सुनकर अस्पताल में पहुंचे उसे पिता मनू व बहन फातिमा ने बताया कि नदीम एसी बनाने का काम करता था। बृहस्पतिवार दोपहर उसके पास दोस्त का फोन आया था और वैफल मानिया में उसे काम दिलवाया। वह रेस्तरां में एसी ठीक कर रहा था, तभी धमाका हो गया। जवान बेटे की मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था।
दो घायल सड़क पर आकर गिरे थे
शख्स ने बताया है कि वैफल मानिया हानिफ का रेस्तरां है। धमाके की आवाज सुनकर वह घर से बाहर आया। देखा कि नदीम समेत दो घायल सड़क पर पड़े थे। उसने चार घायलों को रेस्तरां के अंदर से निकाला।