पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Sun, 17 Apr 2022 11:18 AM IST
सार
दिल्ली के उपहार सिनेमा में रविवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। सिनेमा हॉल में आग लग गई। जिसके बाद नौ गाड़ियाों को मौके पर भेजी गईं।
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली स्थित उपहार सिनेमा हॉल में रविवार को आग लग गई। अधिकारियों ने कहा कि थियेटर के बालकनी और फर्श पर आग लग गई। आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। थियेटर में रखा सामान जल गया।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि रविवार सुबह करीब पांच बजे आग लगने की कॉल प्राप्त हुई। इसके बाद दमकल विभाग के नौ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। सीटें, फर्नीचर और कचरे में आग पकड़ ली। जिससे मौके पर अफरा-तफरा मच गई। साढ़े सात बजे के करीब आग पर काबू पा लिया गया।
यह वही थिएटर है, जहां 13 जून 1997 को भीषण आग लगने से 59 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।